Ads Area

Types of ATM cards in Hindi : एटीएम कार्ड कितने प्रकार के होते है? जानिए सबकी खासियतें

Jan Prahar News Paper पढ़ें देश भर की ताज़ा ख़बरें|
Hindi News: Get Breaking News in Hindi, Latest Hindi News, and Hindi News Headlines. पढ़ें देश भर की ताज़ा ख़बरें, Taja Hindi Samachar, लेटेस्ट news. Jan Prahar News Paper 
Types of ATM cards in Hindi : एटीएम कार्ड कितने प्रकार के होते है? जानिए सबकी खासियतें
Feb 3rd 2022, 10:51, by Ankit Singh

Types of ATM cards in Hindi: एटीएम कार्ड (ATM Card) एक ऐसा कार्ड है जिसका उपयोग Automated Teller Machine पर पैसे निकालने या बैलेंस की जांच करने के लिए किया जाता है। विभिन्न बैंक कई तरह के बेनिफिट्स के आधार पर अलग-अलग एटीएम कार्ड जारी करते हैं। कुछ ATM Card ओवरड्राफ्ट सुविधाओं के साथ आते हैं तो कुछ डेबिट और एटीएम कार्ड दोनों के रूप में काम करते है, इसका मतलब यह है कि उनका उपयोग एटीएम और अन्य पेमेंट गेटवे दोनों पर किया जा सकता है।

ज्यादातर बैंक डेबिट-कम-एटीएम (Debit-Cum-ATM) कार्ड जारी करते हैं जिसका उपयोग एटीएम में ऑनलाइन पेमेंट और अन्य कार्ड पेमेंट गेटवे पर स्वाइप करने के लिए किया जा सकता है। डेबिट एटीएम कार्ड प्रदान करने के लिए बैंक या वित्तीय संस्थान पेमेंट नेटवर्क कंपनियों जैसे वीज़ा, मास्टरकार्ड, या रुपे के साथ टाईअप करते हैं। इस आधार पर कार्ड के प्रकार (Types of ATM Card) भी अलग अलग होते है। चलिए आगे विस्तार से समझते है कि एटीएम कितने तरह के होते है?

एटीएम कार्ड के प्रकार | Types of ATM Card

प्रत्येक वित्तीय सेवा संस्थान जैसे वीज़ा या मास्टरकार्ड कई प्रकार के कार्ड प्रदान करता है जैसे वीज़ा क्लासिक, वीज़ा प्लेटिनम, स्टैंडर्ड मास्टरकार्ड या गोल्ड मास्टरकार्ड आदि। इसके अलावा ये संस्थान बैंकों के साथ साझेदारी करते हैं और कई प्रकार के Debit ATM Card विकल्प प्रदान करते हैं जिनमें कई तरह के रिवार्ड्स और बेनिफिट ग्राहकों को दिए जा सकते है।

वैसे भारत में मुख्य रूप से 4 प्रकार के एटीएम/डेबिट कार्ड होते हैं। जो नीचे विस्तार से बताएं गए है।

1. वीजा एटीएम कार्ड (Visa ATM Card)

बैंक द्वारा जारी किए जाने वाले Visa Card वास्तव में Visa Inc. द्वारा जारी किए जाते है। यह एक अमेरिका की फाइनेंस मल्टी नेशनल कंपनी है। Visa Card सबसे लोकप्रिय है इसलिए इसका इस्तेमाल सबसे अधिक होता है। Vista Card के जरिए दूसरे देशों में भी पैसा निकाला जा सकता है, क्योंकि इसे विश्व स्तर पर स्वीकार किया जाता है। बैंकों के सहयोग से VISA से कई प्रकार के ATM कार्ड जैसे क्लासिक, गोल्ड, प्लेटिनम आदि प्रदान करता है। ये कार्ड ओवरड्राफ्ट सुविधा के साथ आते हैं और वीज़ा पेमेंट गेटवे का उपयोग करते हैं जो सुरक्षित होते है।

वीजा द्वारा वीजा इलेक्ट्रॉन कार्ड (Visa Electron Card) भी जारी किए जाते है। इसमें ओवरड्राफ्ट की सुविधा नहीं होती है। यह आमतौर पर छोटे ग्राहकों या खराब क्रेडिट स्कोर वाले लोगों को दिया जाता है। कुछ देशों में इसे स्वीकार भी नहीं किया जाता है। वीज़ा इलेक्ट्रॉन कार्ड से नकद निकासी पर कोई शुल्क नहीं है।

2. मास्टरकार्ड एटीएम कार्ड (MasterCard ATM Card)

मास्टरकार्ड (MasterCard) भी एक अमेरिकी सर्विस प्रोवाइडर है और इसे वीज़ा की तरह विश्व स्तर पर एक्सेप्ट किया जाता है। यह 24×7 कस्टमर सर्विस के साथ एक बहुत ही सुरक्षित पेमेंट गेटवे है। यह एक ग्लोबल बैंक कार्ड पेमेंट ट्रांजेक्शन प्रोसेसर है जो डेबिट कार्ड जारी करने के लिए बैंकों के साथ टाईअप करता है। इसके ब्रांडों और प्रोडक्ट्स के पोर्टफोलियो में मेस्ट्रो, साइरस और मास्टरकार्ड पेपास शामिल हैं।

3. रुपे एटीएम कार्ड (RuPay ATM Card)

RuPay एक भारतीय मल्टीनेशनल फाइनेंसियल सर्विस प्रोवाइडर और पेमेंट सर्विस सिस्टम है। यह भारत की ओर से अपनी तरह का पहला ग्लोबल कार्ड पेमेंट नेटवर्क है। यह RBI का ही विजन था जिसे 2012 में नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया द्वारा शुरू किया गया।तब से RuPay Debit Card को एटीएम, दुकानों और ऑनलाइन भुगतानों पर व्यापक रूप से स्वीकार किया गया है।

4. कॉन्टैक्टलेस कार्ड (Contactless Cards)

कॉन्टैक्टलेस एटीएम कार्ड RFID (रेडियो फ्रीक्वेंसी आइडेंटिफिकेशन) तकनीक का उपयोग करते हैं जो कार्ड को कार्ड रीडर के साथ कम्यूनिकेट करने की सुविधा देता है। कार्ड रीडर जानकारी को ठीक उसी तरह पढ़ता है और वेरिफाई करता है जैसे कार्ड रीडर स्पेस में अन्य कार्ड डालने पर होता है। कुछ ग्राहकों को लगता है कि यह एक बेहतर और फास्ट ट्रांजेक्शन का अनुभव है। ICICI और SBI जैसे बैंक कॉन्टैक्टलेस कार्ड जारी करते है।

यहां बताये गए सभी ATM Card मोटे तौर पर सर्विस प्रोवाइडर्स के आधार पर वर्गीकृत किए जाते हैं। अलग-अलग बैंक पार्टनरशिप करते हैं और कस्टमाइज्ड कार्ड प्रदान करते हैं जिन पर सर्विस प्रोवाइडर और बैंक दोनों का लोगो होता है। उदाहरण के लिए, यस प्रॉस्पेरिटी Yes Prosperity RuPay Platinum ATM Card और IDFC First Bank RuPay Platinum ATM Card ये दोनों रुपे द्वारा प्लैटिनम कार्ड सर्विस हैं, लेकिन दोनों बैंक अपने रिवॉर्ड और बेनिफिट प्रदान करते हैं। इसके अलावा Diner Club (Discover) या American Express जैसे अन्य सर्विस प्रोवाइडर भी हैं, लेकिन वे अभी केवल क्रेडिट कार्ड जारी करते हैं।

ये भी पढें -

Credit Card vs Debit Card : क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड के बीच क्या है अंतर और समानताएं? जानिए 

What is a debit card? डेबिट कार्ड क्या होता हैं? 

Keep your Debit Card safe: debit card की जानकारी कैसे सुरक्षित रखें? 

Prepaid Credit Card Kya Hai? | विस्तार से समझें प्रीपेड क्रेडिट कार्ड की विशेषताएं और प्रकार 

Virtual Credit Card Kya Hai? यह कैसे काम करता है और इसकी विशेषताएं क्या है? जानिए सबकुछ

You are receiving this email because you subscribed to this feed at blogtrottr.com.

If you no longer wish to receive these emails, you can unsubscribe from this feed, or manage all your subscriptions.

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad